मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वतः अकेले

कविता
Advertisement

राजेंद्र कनौजिया

तो क्या हुआ जो

Advertisement

तुम नहीं मेरे साथ में,

तुम्हारी गुफ़्तगू,

वो खिलखिलाहट

और हंसी के पल—

हैं आज भी मेरी

याद में सहमे से।

संताप से गलबहियां

करते, सहज

और असहज को

संभाल रहे हैं।

प्रीत अभी कुछ तो

शेष है—

चुक गई

गुलाब की महक

की तरह।

इजाज़त हो तो

कोई गीत गा लूं,

अवसाद में

उम्मीद वाला।

सांवले चेहरे पर

जैसे चांद टांक दूं—

कत्थई वाला।

Advertisement
Show comments