मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुहला व सीवन के निजी स्कूलों की 18 बसें जांची, 3 में मिली खामियां

आरटीए ने अब तक 650 बसों की जांच की, 165 में मिली कमियां
Advertisement

कैथल, 27 जून (हप्र)आगामी 1 जुलाई को स्कूल खुलने से पहले आरटीए की ओर से शुक्रवार को एक बार फिर से निजी स्कूल बसों की फिटनेस जांच शुरू की गई। पहले दिन गुहला व सीवन खंड के निजी स्कूलों की 18 बसों की सीवन अनाज मंडी में जांच की गई। इस दौरान 3 बसों में खामियां मिलीं। इन बसों को अब विभाग ने आगामी 3 दिन के अंदर खामियां दूर करने का समय दिया है। यदि इन्हें दूर नहीं किया गया तो विभाग स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेगा। इन बसों में सीसीटीवी, रिफ्लेक्टर और लाइट जैसी समस्या मिली हैं, जबकि अन्य 15 बसों को मानक पूरा होने पर पास कर दिया गया। सीवन में गुहला और सीवन क्षेत्र की 30 स्कूल बसों की जांच होनी थी, लेकिन इनमें से 18 बसें ही जांच के लिए पहुंचीं। इससे पहले आरटीए की ओर से 650 बसों की जांच की गई थी, इसमें से 165 में खामियां मिली थीं। ऐसे में फिर जांच शुरू की है। आरटीए विभाग की ओर से लगातार बसों की फिटनेस जांच की जा रही है। जो बसें फिटनेस जांच के लिए नहीं पहुंची अब विभाग की ओर से उन स्कूल संचालकों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा जाएगा। कुछ समय पहले ही डीसी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूली वाहनों के मानकों को लेकर जिले की सभी स्कूल बसों की फिटनेस जांच के आदेश दिए थे।

आज पूंडरी व राजौंद में होगी बसों की जांच

Advertisement

28 जून को पूंडरी, राजौंद खंड में 60 बसों की जांच अनाज मंडी पूंडरी में होगी तो वहीं कैथल व कलायत खंड में 76 स्कूल बसों की जांच 30 जून को नई अनाज मंडी, जींद रोड कैथल में होगी। आरटीए विभाग के इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि आज 30 बसों की फिटनेस जांच होनी थी, लेकिन 18 बसे ही जांच के लिए पहुंची। इनमें से सभी बसे लगभग फिट पाई गई। तीन बसों में कुछ छोटी खामियां थी, इन्हें तीन दिन का समय दिया गया है। जो बसें नहीं आई उनके संचालकों से लिखित में जवाब मांगा जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news