ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समाज के सजग प्रहरी के तौर पर तैयार हों वाईआरसी वॉलंटियर्स : खड़गटा

रोहतक, 18 फरवरी (हप्र) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) कैंप का शुभारंभ हुआ। यह कैंप विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति, जिला रेड क्रॉस सोसायटी, रोहतक और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा स्टेट ब्रांच...
रोहतक में आयोजित एनएसएस कैंप में डीसी डॉ. धीरेन्द्र खडग़टा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते प्रो. एएस मान। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 18 फरवरी (हप्र)

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) कैंप का शुभारंभ हुआ। यह कैंप विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति, जिला रेड क्रॉस सोसायटी, रोहतक और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा स्टेट ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एमडीयू के यूटीडी और 20 संबद्ध महाविद्यालयों के 130 वाईआरसी वॉलंटियर्स भाग ले रहे हैं। कैंप का उद्घाटन डीसी डॉ. धीरेन्द्र खड़गटा ने किया। उन्होंने वॉलंटियर्स को समाज का सजग प्रहरी बनने का आह्वान किया ताकि वे किसी भी आपदा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। पहले दिन पीजीआई रोहतक के मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीन ने ‘द इंपैक्ट ऑफ न्यूट्रिशन ऑन हेल्थ’ विषय पर व्याख्यान दिया, जबकि एमडीयू के प्रो. राजेश पूनिया ने ‘औरा: ए टूल ऑफ स्ट्रेस मैनेजमेंट’ पर चर्चा की। एमडीयू के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एएस मान ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सीडीओई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल, वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, वाईआरसी काउंसलर डॉ. कविता सिंह, डॉ. कपिल मल्होत्रा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement