‘चरित्रवान और अनुशासित युवा सशक्त समाज का करते हैं निर्माण’
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को सम्मानित करना था जो योग साधना और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। यह सम्मान समारोह मंदिर के महंत चरणदास महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान की पोकरण विधानसभा से विधायक स्वामी प्रताप पुरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विधायक स्वामी प्रताप पुरी और महंत चरणदास महाराज ने उन युवाओं को सम्मानित किया, जो हनुमान जोहड़ी मंदिर में संचालित विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा रहे। इनमें जरूरतमंदों की सहायता करना, स्वच्छता अभियान चलाना और धार्मिक आयोजनों में सहयोग करना जैसी गतिविधियां शामिल हैं। स्वामी प्रताप पुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और कहा कि चरित्रवान और अनुशासित युवा ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।