युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत की : कुलपति
गुजविप्रौवि में अभियांत्रिकी दिवस तथा प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य पर सेमिनार आयोजित
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) में अभियांत्रिकी दिवस और प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का विषय ‘यूनिवर्सिटी टू स्टार्ट-अप : इग्नाइटिंग यंग माइंडस टू इनोवेट’ रहा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कहा कि भारत के युवाओं ने स्टार्ट-अप और उद्यमिता के माध्यम से न केवल लाखों रोजगार सृजित किए हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव भी रखी है। युवाओं के नवाचार और परिश्रम ने ई-कॉमर्स के स्वरूप को बदलकर उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
प्रो. बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालयों का दायित्व है कि वे छात्रों में नवाचार की भावना को बढ़ावा दें, उद्यमिता के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराएं और उनके सपनों को स्टार्ट-अप के रूप में पंख दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकसित भारत 2047 का संकल्प लिया है और यह खुशी की बात है कि गुजविप्रौवि इस दिशा में युवाओं को निरंतर प्रेरित कर रहा है।
विश्वविद्यालय की उपलब्धियां इस संकल्प की पूर्ति का प्रमाण हैं। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा हरियाणा सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया। इस अवसर पर डीआरडीओ के साइंटिफिक एनालिसिस ग्रुप, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, दिल्ली के वैज्ञानिक ‘एफ’ डॉ. गुरजीत सिंह वालिया मुख्य वक्ता रहे।
वहीं, ऑस्ट्रिया आईटी सर्विस, नोएडा के संस्थापक एवं सीईओ नवीन गबरानी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य, सीएसई विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान व संयोजक डॉ. सुनील वर्मा मंच पर मौजूद रहे।