ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए युवा करें कड़ी मेहनत : डॉ. पवन

बोर्ड चैयरमेन ने लेफ्टिनेंट अंकित शर्मा सहित 11 छात्रों को किया सम्मानित
भिवानी में ग्रामीणों को संबोधित करते बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 2 जून (हप्र)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार उनकी प्राथमिकता है। बच्चों को केवल साक्षर नहीं, बल्कि शिक्षित बनाना जरूरी है। बोर्ड चैयरमैन सोमवार को गांव बुशान में निशुल्क बाबा भैरू नाथ लाइब्रेरी समिति के तत्वावधान में आयोजित बाबा भैरू नाथ प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने लेफ्टिनेंट अंकित शर्मा सहित विभिन्न 11 स्कूलों के प्रतिभावन छात्रों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मेहर चंद ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अकाउंट ऑफिसर जितेंद्र श्योराण व पूर्व सरपंच बीर सिंह रहे, वहीं महंत पूर्णनाथ का विशेष सानिध्य रहा।

बोर्ड चैयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने छात्र छात्राओं को आहवान किया कि लक्ष्य निर्धारित कर दृढ निश्चय से पढाई के प्रति जुनून पैदा कर कड़ी मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने भारतीय सेना में लगे लेफ्टिनेंट अंकित शर्मा को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। अति विशिष्ट अतिथि विजय पहलवान सरपंच नाथूवास ने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक होना चाहिए।

समारोह में बुशान, संडवा, हसान, रोढा, ईशरवाल, भेरा, मंढाण, भारीवास, पटौदी व खरकड़ी झांवरी के दसवीं व बारहवीं में मेरिट में आने वाले छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों व जेआरएफ व नेट की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news