अपनी ऊर्जा समाज व देश की भलाई में लगाएं युवा : त्रिवेणी बाबा
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य व पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा के नेतृत्व में चलाए जा रहे सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर त्रिवेणी बाबा व पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने पौधारोपण कर सभी को स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण व उनके संरक्षण के महत्व से अवगत करवाया। इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने युवाओं से भी अपील की कि वे पौधारोपण जैसे समाजसहित के कार्यो से जुड़े तथा अपनी ऊर्जा व समाज व देश की भलाई के कार्यो में लगाए। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी का रोपण न केवल पर्यावरणीय संतुलन में योगदान देता है, बल्कि यह आध्यात्मिक और औषधीय महत्व भी रखता है।
इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के सभी सदस्यों ने 128 त्रिवेणी लगाने का त्रिवेणी बाबा को विश्वास भी दिलाया।