युवा आजादी को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं : कमल दिवान
‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 183वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को सोनीपत में गांधी चौक से सुभाष चौक तक पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर प्रत्याशी कमल दिवान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आजादी को मजबूत करने और लोकतंत्र की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली, बल्कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से प्राप्त हुई है।
कमल दिवान ने कहा कि ‘करो या मरो’ जैसा नारा आज भी युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से देश की एकता, भाईचारे और विकास के लिए सजग रहने की अपील की। पदयात्रा में भारी संख्या में शहरवासी, युवा, कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। वातावरण भारत माता के जयकारों से गूंज उठा और तिरंगा लहराते बच्चों की भागीदारी ने आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी प्रवक्ता राकेश सौदा ने किया। इस मौके पर कृष्णा बुमरा, दयानंद वाल्मीकि, प्रेम नारायण गुप्ता, प्रमिला मलिक, रेखा मलिक, ओमकंवर जांबाज मौजूद थे।