माता-पिता की सेवा को ही अपना नशा बनाएं युवा : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 16 अप्रैल (हप्र)
‘हम सबका सांझा सपना, नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ थीम को लेकर चल रही साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा बुधवार को जीटी रोड होते हुए गन्नौर पहुंची। यहां विधायक देवेंद्र कादियान की अगुवाई में गन्नौर के लोगों ने साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक देवेंद्र कादियान और एसडीएम प्रवेश कादियान ने खुद साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। साइक्लोथॉन यात्रा रेलवे रोड से होते हुए नमस्ते चौक पहुंची। यहां से यू-टर्न लेकर यात्रा का समापन सीसीएएस जैन गर्ल्स कॉलेज में हुआ। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने युवाओं से मेहनत और माता-पिता की सेवा को ही अपना नशा बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म कर ने की शुरुआत घर से करनी होगी, तभी समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में गन्नौर नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, आनंद जैन, भूषण भाटिया, तहसीलदार सुमन, नायब तहसीलदार गजे सिंह, बीडीपीओ अंकुर व बीईओ आजाद दहिया मौजूद रहे।