पूर्व पीएम राजीव गांधी के पदचिह्नों पर चलें युवा : अनिरुद्ध चौधरी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के भिवानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के निवास स्थान पर कार्यकर्ता एकत्र हुए और उनके नेतृत्व में राजीव गांधी को पुष्प अर्पित किए गए।
अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी एक नेकदिल नेता थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश की तरक्की, खुशहाली और प्रगति के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर भारत को आगे बढ़ाना चाहिए और विशेष रूप से युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में देवराज मेहता, अमन राघव, सेवादल के प्रधान वीरेंद्र, अशोक ढोला, भूप मान, सुबे सिंह, बलवान एमसी, डॉ. फूल सिंह, दया गांधी, रामकुमार, जयवीर, राजकुमार धनखड़, कामरेड रवि, अशोक जोगी एमसी और कंवर वीर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला शहरी कांग्रेस कमेटी भिवानी ने अध्यक्ष प्रदीप गुलिया की अध्यक्षता में दादरी गेट स्थित श्री कृष्ण प्रणामी आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। यहां कांग्रेस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके अलावा वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में भी जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय महासचिव डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला ने कहा कि राजीव गांधी सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने आधुनिक तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी और शिक्षा को बढ़ावा देकर ग्रामीण विकास और विज्ञान को नयी दिशा दी।