Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूथ मैराथन ‘शाही अंदाज’ में सज रहा डबवाली

यूथ मैराथन रूट पर हरियाणा सरकार का तंत्र इंच-दर-इंच तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। समूचे आयोजन का लहजा युवाओं में नशा विरोधी जनचेतना से अधिक शाही अंदाज व दिखावे की ओर झुकता दिख रहा है। नगर परिषद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में यूथ मैराथन के मद्देनजर रोड किनारे लगाये खजूर व बोटल पाम के पेड़। -निस
Advertisement

यूथ मैराथन रूट पर हरियाणा सरकार का तंत्र इंच-दर-इंच तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। समूचे आयोजन का लहजा युवाओं में नशा विरोधी जनचेतना से अधिक शाही अंदाज व दिखावे की ओर झुकता दिख रहा है। नगर परिषद ने कबीर चौक सिविल हॉस्पिटल रोड पर स्टेज के सामने खजूर व बोटल पाम जैसे महंगे पेड़ लगाकर माहौल को भव्य बना दिया। इन पर करीब 25-30 लाख खर्च बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार खजूर के 50 पेड़ 8500 रुपये प्रति व बोटल पाम के 85 पेड़ 1500 रुपये नग से मंगवाए गए, ट्रांसपोर्ट अलग। पेड़ों की चर्चा पूरे इलाके में है और शहरवासी प्रशासन की अचानक चुस्ती पर हैरान है।

पीडब्ल्यूडी आयोजन स्थल पर ऊंची स्टेज को स्थापित करवाने में जुटा है, जबकि बिजली निगम सात दिन से मैराथन रूट की लाइनें सुधार रहा है। इसके चलते रोजाना कट लग रहे हैं। दुकानदार व मदन लाल भांभू व सुखविंदर सिंह चांदी ने कहा कि सात दिनों से रोज घंटों बाद सिर्फ 10 मिनट लाइट आती है, आज तो सुबह से ठप्प है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मैराथन में सिरसा, फतेहाबाद व नरवाना तक के धावक शामिल होंगे। प्रतिभागियों के ठहरने को धर्मशालाएं व अन्य स्थल पहले ही बुक किए जा चुके हैं। बसें भर लाने की जिम्मेदारी स्कूलों व पंच-सरपंचों को दी गई है।

नोटिस झेल रही चारे की दुकानें सील

आवारा पशुओं पर प्रायः चुप रहने वाली नगर परिषद भी सक्रिय हुई और मैराथन रूट से सटी हरे-चारे की तीन दुकानों को सील कर दिया। ये दुकानें 16 दिसंबर, 2024 से नोटिस झेल रही थीं। वहीं, मार्केटिंग बोर्ड का टेक्निकल विंग अनाज मंडी क्षेत्र में सीवरेज मेनहोल की ऊंची स्लैबों के चारों ओर सीमेंट-बजरी से स्लोप बना लीपापोती कर रहा है।

Advertisement
×