सरसों के तेल के रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
हिसार, 10 जुलाई (हप्र) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों को डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत 40 से बढ़ाकर 100 करने के फैसले के विरोध में बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस ने अध्यक्ष...
हिसार, 10 जुलाई (हप्र)
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों को डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत 40 से बढ़ाकर 100 करने के फैसले के विरोध में बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस ने अध्यक्ष भारत सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की गई।
भारत सोनी ने सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे गरीबों की थाली पर सीधा वार बताया। उन्होंने कहा महंगाई से जूझ रहे गरीब परिवारों को राहत देने के बजाय राज्य सरकार ने उनकी रसोई से तेल भी छीनने का काम किया है। यह अमानवीय और गरीब विरोधी फैसला है। सोनी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस एक चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगी।
युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सोविन भाटला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की स्थिति पहले से ही दयनीय है। ऐसे में सरसों तेल की कीमत में इतनी बड़ी वृद्धि उनके बजट पर सीधा और नकारात्मक प्रभाव डालेगी। सरकार को समझना चाहिए कि यह केवल एक तेल नहीं बल्कि लाखों परिवारों की मूलभूत आवश्यकता है।

