युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस
युवा कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोलगप्पे और चूहे मार दवाई बेचकर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया। सभी ने नारे लगाकर सरकार को जमकर कोसा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि इन 11 सालों के शासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत पीछे चला गया है। पीएम की नीतियों ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के हित से सरोकार है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद नंबरदार ने कार्यकतार्ओं का आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाएं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने का काम करें। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवदीप कंबोज, प्रदेश महासचिव सतीश खीचड़, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शुभम पूनिया, पूर्व प्रदेश सचिव कपिल सरावगी, गुरप्रीत सिंह, मान बराड, अर्श थिंद, सुख रंधावा, हरि, मनीष खत्री, दिलराज सिंह, अजय शर्मा, मनमोहन गोयल, हरीश दीप, रघुवीर, सुखबीर, हैप्पी आदि मौजूद थे।