Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेलों की प्रेरणा देने सड़कों पर उतरे युवा, रेवाड़ी में साइक्लोथॉन से ‘फिट इंडिया’ को दिया बढ़ावा

राज्यसभा सांसद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन को किया रवाना खेल रत्न हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखा रवाना करते राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा।
Advertisement

राज्यसभा सांसद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन को किया रवाना

खेल रत्न हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर से साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली से विधायक अनिल यादव व डीसी अभिषेक मीणा के साथ मेजर ध्यान चंद के चित्र के समक्ष पर पुष्पांजलि अर्पित की और युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा का संचार सही दिशा में करने के लिए प्रेरित किया।

साइक्लोथॉन की अगुवाई रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की। खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में साइक्लोथॉन को रवाना करने से पहले राजयसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से शुरू किया गया खेल उत्सव सडक़ों पर गुजरते हुए हर युवा व आमजन को प्रेरणा देगा और खेलों के प्रति प्रेरित करेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोई भी युवा खेल की तरफ ध्यान देकर अगर संकल्प ले तो वह युवा अपनी मेहनत से प्रतिभा दिखाकर मेजर ध्यानचंद जैसा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश भर में एक घंटा खेल के मैदान में थीम के तहत तीन दिवसीय फिट इंडिया मिशन कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि स्वच्छता युक्त वातावरण में नशा मुक्त रेवाड़ी बनाने में सभी मिलकर आगे बढ़ें। उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया।

स्वच्छता की अलख जगाने में स्वच्छता दूत की भूमिका निभाएं युवा

कार्यक्रम में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी जिला नशा मुक्त अभियान के तहत जहां लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहा है वहीं हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ शहरी हरियाणा अभियान में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत लोगों को सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

विधायक कोसली अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा में खेलों के बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं तभी हरियाणा के खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं और पदक लेकर आ रहे हैं। कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे पुनीत अभियान में प्रशासन सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को नई दिशा देते हैं।

Advertisement
×