कॉलेज, यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ाकर युवाओं से किया विश्वासघात : सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में विभिन्न कोर्स की महंगी फीस और आधी फैकल्टी ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है। जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के चौतरफा चौपटकाल में हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी अब मनमानी उगाही और बदहाली की इमारत बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जीजेयू से नियमित कोर्स करना महंगा होता जा रहा है। बीते दो साल में यूनिवर्सिटी से नियमित अंडर व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की फीस में बढ़ोतरी हुई है। नर्सिंग व लॉ जैसे कोर्स की फीस तो डेढ़ से दो गुणा तक बढ़ी है। हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) से लेकर रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) तक हर साल फीस तो बढ़ती जा रही है मगर शिक्षा के लिए ना पर्याप्त शिक्षक हैं, ना जरूरी व्यवस्था है। जीजेयू में बीए एलएलबी कोर्स के लिए जो फीस 2024 में 49,800 थी, 2025 में 75,000 पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि फैकल्टी की कमी के कारण कई विभागों में नियमित कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। प्रैक्टिकल आधारित कोर्सेज के लिए आवश्यक उपकरणों की कमी ज्ञान को बाधित कर रही है। यूजी से लेकर पीजी तक सारे कोर्सेज के फीस दो साल में ही दो गुने तक बढ़ गए हैं। वहीं एमडीयू में भी हर साल फीस बढ़ोतरी के बावजूद आधे से अधिक शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं।