युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने निकाली तिरंगा यात्रा
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा रविवार को भिवानी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार व महंत चरणदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता राहुल नरेंद्र शर्मा, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, समाजसेवी रमेश सैनी सहित अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। महंत चरणदास के सान्निध्य में आयोजित तिरंगा यात्रा पुष्प वाटिका से शुरू हुई तथा हनुमान ढ़ाणी चौक से होते हुए हनुमान जोहड़ी मंदिर में संपन्न हुई। महंत चरणदास ने बताया कि यह कार्यक्रम 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और उन्हें समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रेरित करना है।
इस मौके पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार ने कहा कि देश की आजादी में अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तिरंगा यात्रा उन्ही शहीदों की गौरवगाथा व बलिदान की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
इस मौके पर भाजपा नेता राहुल नरेंद्र शर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्रा देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस अवसर पर अनिल सोलंकी, पवन सैनी, राजकुमार सैनी, अंकुर जैन, प्रमोद वर्मा, दलबीर आचार्य, धर्मवीर दहिया, निहाल सिंह, विक्रम कांगड़ा, सुनील आदि मौजूद थे।