मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चरस के साथ युवक गिरफ्तार

जींद, 11 जून (हप्र) डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने एक युवक को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 9 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान संजय वासी कंडेला के रूप में...
Advertisement

जींद, 11 जून (हप्र)

डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने एक युवक को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 9 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान संजय वासी कंडेला के रूप में हुई है।

Advertisement

डिटेक्टिव स्टाफ जींद इंचार्ज उप निरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए बाईपास पुल के नीचे कैथल रोड पर मौजूद थी। तभी उप निरीक्षक सुखबीर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सीएचसी कन्डेला के साथ रजवाहा की पटरी पर नलकूप के पास खड़ा हुआ है। उसके पास नशीला पदार्थ है। सूचना पर पुलिस टीम सीएचसी कन्डेला के साथ रजवाहा की पटरी पर नलकूप के पास पहुंची। पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख कर एक युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय वासी कण्डेला बतलाया। तलाशी के दौरान उससे 1 किलो 9 ग्राम चरस बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement