Home/रोहतक/Youth Arrested In Car With Huge Quantity Of Firecrackers Case Registered
भारी मात्रा में पटाखों सहित कार सवार युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखों से भरी एक गाड़ी सहित युवक को काबू किया है। सांपला थाना प्रभारी बिजेन्द्र ने...
रोहतक, 04:41 AM Oct 12, 2025 IST Updated At : 06:42 PM Oct 11, 2025 IST
Advertisement
जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखों से भरी एक गाड़ी सहित युवक को काबू किया है। सांपला थाना प्रभारी बिजेन्द्र ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक गाड़ी में पटाखे लेकर सांपला बस स्टैंड की तरफ आ रहा है।
सांपला पुलिस द्वारा जब्त की गई पटाखों से भरी गाड़ी। निस
पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक गाड़ी सवार युवक को काबू किया। पूछताछ पर युवक की पहचान मनमोहन निवासी सांपला के रुप मे हुई। गाडी की तलाशी लेने पर गाडी से 262 पैकेट व 96 डिब्बे विस्फोटक साम्रगी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 9 बी विस्फोटक अधिनियम एक्ट 1884 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।