रोजगार मेले में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया
मंडी अटेली,12 मई (निस)
अटेली महिला कॉलेज के समीप ओरियन कंप्यूटर क्लासेस एंड डिजिटल लाइब्रेरी व एसएसपी ग्लोबल जॉब्स के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर मैनेजर ने युवाओं का मानसिक योग्यता, तर्कशीलता के अलावा उनकी योग्यता के आधार पर 40 से अधिक युवाओं का चयन किया। मेले में 100 से अधिक युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। संस्थान के निदेशक व रिटायर्ड वरिष्ठ जिला कल्याण अधिकारी डॉ. प्रेम यादव की ओर से आयोजित रोजगार मेले में कंप्यूटर के अलावा दूसरे अभ्यर्थियों को कंपनियों के एचआर मैनेजर ने रोजगार के चयनित किया।मेले में पूर्व बाल कल्याण अधिकारी प्रेम यादव बतौर मुखय अतिथि ने कहा कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों में न केवल रुचि रखते है, बल्कि वह बढ़-चढ़ भाग भी लेते रहे है, उन्होंने युवाओं को हमेशा करियर के प्रति जागरूक किया है। एसएसपी ग्लोबल जॉब्स कि तरफ से पवन कुमार, मोनिका फोगाट, रचना दुआ, दीपाली यादव ने रोजगार मेले को संभाला। उन्होंने कहा कि यह जॉब्स कंसल्टेंसी पिछले 28 सालों से रोजगार के क्षेत्र में आगे है और 15 सालों से रोजगार मेले का आयोजन करते आये है । रोजगार मेले में कंपनी प्रतिनिधि मुकेश यादव, जगवंती राव,योगेंद्र सिंह, ललित सिन्हा,धीरज गुप्ता, यादराम शर्मा, उदयभान सैनी, आर के चौहान शामिल हुए।