मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा

जीरकपुर, 20 नवंबर (हप्र) गत 17 नवंबर को जीरकपुर थाना क्षेत्र की ऐरो सिटी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 20 वर्षीय बुलेट मोटरसाइकिल चालक की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जीरकपुर...
Advertisement

जीरकपुर, 20 नवंबर (हप्र)

गत 17 नवंबर को जीरकपुर थाना क्षेत्र की ऐरो सिटी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 20 वर्षीय बुलेट मोटरसाइकिल चालक की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जीरकपुर पुलिस ने हादसे के लिए आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में हरनेक सिंह ने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा जसप्रीत सिंह गत 17 नवंबर की शाम को करीब 7.30 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पढ़ाई के सिलसिले में अपने दोस्त दमनप्रीत सिंह के पास गया था और काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। वह अपने बेटे के फोन नंबर पर कॉल करता रहा, लेकिन उसका फोन किसी और ने उठाया और उसे बताया कि एरो सिटी ब्लॉक एच स्लिप रोड पर जसप्रीत सिंह का कार से एक्सीडेंट हो गया है। जिसे एम केयर हॉस्पिटल वीआईपी रोड जीरकपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और 18 नवंबर को दोपहर बाद उनके बेटे को मैक्स अस्पताल मोहाली रेफर कर दिया गया, जहां 20 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी एएसआई राज कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत और कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments