मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को चंडीगढ़ में मिला स्टेट अवाॅर्ड

सोनीपत के दुभेटा गांव की 15 वर्षीय युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में...
चंडीगढ़ में अदिति को प्रशंसा पत्र देते राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया। -हप्र
Advertisement
सोनीपत के दुभेटा गांव की 15 वर्षीय युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने अदिति को ट्रॉफी और प्रशंसा-पत्र प्रदान किया।   उन्होंने नेशनल स्कूल गेम्स, बीसीसीआई टूर्नामेंट और यूटीसीए की अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए कई पदक हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अदिति चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं। अदिति के दादा हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत्त चौधरी रघबीर सिंह ने बताया कि यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। । गांव के सरपंच विकास आर्य ने कहा कि अदिति की सफलता से गांव का नाम रोशन हुआ है और जल्द ही ग्राम पंचायत की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अदिति का नाम गांव की सम्मान पट्टिका पर अंकित किया जाएगा। अदिति वर्तमान में चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं की छात्रा हैं। 2022 में उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग द्वारा क्रिकेट अकादमी में दाखिला मिला, जहां वे लड़कों की टीम के साथ कड़ी प्रैक्टिस करती हैं।
Advertisement