युवा भाजपा नेता ने की दिल्ली की सीएम से मुलाकात
भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र और भाजपा के युवा नेता मोहित चौधरी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट की, जिसने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
भेंट के बाद जारी एक संक्षिप्त बयान में दोनों पक्षों ने इस मुलाकात को आपसी सहयोग, संवाद और सशक्त नेतृत्व के भाव को और भी सुदृढ़ करने वाली बताया।
मोहित चौधरी ने बताया कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उनके बीच सामाजिक, राजनीतिक और युवाओं से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने भविष्य में परस्पर सहयोग एवं संवाद को प्रगाढ़ बनाने पर भी सहमति जताई।
मोहित चौधरी ने बताया कि यह भेंट न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, बल्कि आपसी सौहार्द और जनसेवा की भावना को भी और अधिक मजबूत करने वाली साबित हुई। वही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मोहित चौधरी के सक्रिय सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा नेतृत्व के रूप में मोहित जैसे कार्यकर्ताओं की भूमिका देश की राजनीति में बदलाव और नवाचार का मार्ग प्रशस्त करेगी।