अपने हक के लिए गोली-तलवार की जरूरत नहीं, शिक्षा को ढाल बनाओ : दिग्विजय
भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
अपने हक के लिए तलवार, गोली चलाने की जरूरत नहीं बल्कि कलम की ताकत को पहचानकर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर अधिकारों को पाया जा सकता है। आज के युवाओं को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सर छाेटुराम, जननायक चौधरी देवीलाल सरिखे महापुरुषों से सिखने की जरूरत है, जो ताउम्र गरीब व शोषित लोगों को आगे बढ़ाने में लगे रहे।
यह विचार जननायक जनता पार्टी युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने शहर के जीतू वाला जोहड़ स्थित डा. अम्बेडकर भवन के शिलान्यास अवसर पर बोलते हुए व्यक्त किए। दिग्विजय ने भिवानी के गांव हालुवास, बामला, चेजारो की ढाणी में पहुंचकर युवा जोड़ों अभियान के तहत उपस्थित युवाओं को सम्बोधित भी किया।
उन्होंने कहा की गरीब परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक विजन तैयार किया था जिसके तहत हरियाणा में लगभग साढ़े चार हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना का खाका तैयार किया गया। इनमें बहुत से गांवों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की गई।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ठीक ढंग से सीईटी परीक्षा नहीं करवा पा रही, एचटेट परीक्षा ली जाती है लेकिन जब रोजगार देने की बात आती है तो सरकार हाथ खड़े कर देती है। इतना ही नहीं, एचकेआरएन वाले कर्मचारियों को भी आए दिन हटा रही जबकि भाजपा ने कच्चे कर्मचारियों को न हटाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि बारिश ने भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम किया है। टूटी सडक़ें, गलियां और गंदे पानी से भिवानी शहर का बुरा हाल है। ऐसा ही हाल हरियाणा के अन्य जिलों का है।