जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में योगिता ने जीता गोल्ड
चरखी दादरी, 18 मई (हप्र)
महाराष्ट्र के नागपुर में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में गांव बिगोवा स्थित बीएसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा योगिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। योगिता की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के संचालक राजविरेंद्र जाखड़ ने खिलाड़ी योगिता को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें तराशने की आवश्यकता है। लगन और मेहनत से ही खिलाड़ी में निखार आता है। आपके द्वारा की गई मेहनत एक ना एक दिन अवश्य ही काम आएगी। हर खेल में एक की जीत होती है और दूसरे की हार होती है। हमें हार से मायूस नहीं होना चाहिए और हार से सबक लेते हुए जी जान से जीत के लिए प्रयास करना चाहिए। स्कूल निदेशक सतेंद्र जाखड़, सोनी जाखड़, चेयरमैन ओमप्रकाश कादयान, प्राचार्या निशा फोगाट, कोच राजपाल, मंजीत इत्यादि ने बधाई दी।