मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

योग स्वस्थ जीवन का आधार, इससे मिलती है ऊर्जा : कर्मवीर सैनी

हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने और योग, शिक्षा एवं खेलों में मन लगाने का आह्वान किया। सैनी शुक्रवार को जींद के डीएवी स्कूल में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अस्मिता...
जींद में डीएवी स्कूल में बच्चों और लोगों को संबोधित करते सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी। -हप्र
Advertisement

हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने और योग, शिक्षा एवं खेलों में मन लगाने का आह्वान किया। सैनी शुक्रवार को जींद के डीएवी स्कूल में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अस्मिता महिला लीग के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योग से न केवल आपका शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा, बल्कि आप अपने लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर सकेंगे।

जींद नगर परिषद की चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण द्वारा दीप जलाकर हुई। कर्मवीर सैनी ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक विकास का माध्यम है। इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करते हैं। नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने याेग के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीडी विद्यार्थी ने बताया कि सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 500 महिला प्रतिभागी शामिल हुईं। स्कूल प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने भी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने और योग को एक प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पूनम रानी, सचिव कर्णदेव, तकनीकी निदेशक अंश चौधरी, डा. अशोक सैनी, गोविंद सैनी, रणबीर राठी, बड़ी संख्या में छात्राएं, स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments