योग से मिलता है मानसिक और आत्मिक बल : श्रुति
भिवानी, 21 जून (हप्र)
प्रदेश की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुशासन भी है। यह मन की शांति, आत्मा की शुद्धता और जीवन में संतुलन की कला है। विश्वभर के लोगों ने ये जान लिया है कि नियमित रूप से योगासन और प्राणायाम कर हम स्वस्थ रह सकते हैं।
महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम के दौरान कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। इस वर्ष 27 मई से आरंभ हुए योग कार्यक्रमों ने पूरे प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि योग युक्त और नशा मुक्त हरियाणा के थीम पर आधारित यह योग दिवस लोगों को नियमित रूप से योग करने के साथ-साथ नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करेगा। डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि योग को हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि योग हमें मस्तिष्क के साथ जोड़ता है। मैराथन विजेता सम्मानित : योग मैराथन के विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पुरुष वर्ग में अंकित कुमार, मोहित तथा नरेंद्र और लड़कियों के वर्ग तमन्ना, मंजू और हनी शामिल रही।