गांव बालंद में अवैध कालोनी पर चला पीला पंजा
रोहतक (निस) जिले में अवैध कालोनियों के विरुद्ध जिला प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की टीम गांव बालंद पहुंची और वहां अवैध कालोनी में किए जा रहे निर्माण कार्य को जेसीबी की...
Advertisement
रोहतक (निस)
जिले में अवैध कालोनियों के विरुद्ध जिला प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की टीम गांव बालंद पहुंची और वहां अवैध कालोनी में किए जा रहे निर्माण कार्य को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में अवैध कालोनियों को किसी भी कीमत पर विकसित नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए लगातार अभियान भी जारी है। उन्होंने बताया कि गांव बालंद में दो एकड़ में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी में एक अस्थाई निर्माण, कॉलोनी की चारदीवारी व कच्चा रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
Advertisement
Advertisement
×