धर्म निरपेक्ष व लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने में येचुरी के योगदान को रखा जाएगा याद : वजीर
मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी ने शहीद भगत सिंह यादगार भवन में पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी की पहली पुण्यतिथि मनाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही, पार्टी तथा लोकतांत्रिक आंदोलन को आगे बढ़ाने में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके द्वारा छोड़े गए कामों को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्टी सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास ने की।
इस दौरान जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश तथा मास्टर वजीर सिंह ने कहा कि सीताराम येचुरी जेएनयू छात्र आंदोलन के माध्यम से वामपंथी राजनीति में आए थे और उन्होंने पार्टी की विचारधारा तथा संगठन के लिए अथाह मेहनत की। 2005 में यूपीए सरकार में न्यूनतम सांझा कार्यक्रम बनवाने, मनरेगा कानून, सूचना का अधिकार, आदिवासियों के लिए जंगलों का अधिकार, महिलाओं की सुरक्षा अधिकार व स्कूली शिक्षा का अधिकार शामिल करवाने की रूपरेखा बनाने में कामरेड सीताराम येचुरी का उल्लेखनीय योगदान रहा। 2017 में उनको उत्कृष्ट सांसद का अवार्ड मिला था। उन्होंने सांप्रदायिक राजनीति का विशेष साहित्य के माध्यम से पर्दाफाश किया तथा साधारण भाषा में कई किताबें लिखी।