मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेशनल हाईवे पर गलत पार्किंग और लेन उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं : डीसी

पुलिस को चालान करने और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने के आदेश जींद जिले से गुजरने वाले नौ नेशनल हाईवे पर अब गलत पार्किंग और लेन उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। डीसी मोहम्मद इमरान...
जींद में रोड सेफ्टी संगठन की बैठक की अध्यक्षता करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। -हप्र
Advertisement

पुलिस को चालान करने और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने के आदेश

जींद जिले से गुजरने वाले नौ नेशनल हाईवे पर अब गलत पार्किंग और लेन उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पुलिस व एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे चालकों के चालान किए जाएं और हाईवे पर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सुचारू रखा जाए।

उन्होंने कहा कि भारी वाहन चालकों को अपनी निर्धारित लेन में ही चलना होगा, अन्यथा चालान से लेकर अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय में हुई सड़क सुरक्षा संगठन की बैठक में कहा कि एनएचएआई अधिकारी नेशनल हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी रॉन्ग पार्किंग या अवैध रूप से खड़े वाहन न हों।

Advertisement

साथ ही हाईवे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे लगातार चालू हालत में रहें ताकि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सर्दी और धुंध के मौसम को देखते हुए सभी सड़कों पर मार्किंग, साइन बोर्ड, सफेद पट्टी और रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए, ताकि दृश्यता कम होने पर भी वाहन चालकों को परेशानी न हो।

डीसी ने कहा कि सड़क किनारे उगी झाड़ियों को तुरंत साफ किया जाए, क्योंकि इनके कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। यदि झाड़ियों या खराब सड़कों के कारण हादसा होता है तो संबंधित एजेंसी जिम्मेदार मानी जाएगी। इसके साथ ही डीसी ने ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाने और स्कूल बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यही है कि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित अपने घर पहुंचे। बैठक में एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, आरटीए गिरीश नागपाल, डीएमसी सुरेन्द्र दून, नगराधीश मोनिका रानी, आरएसए भारत नागपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments