‘भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में आती है सकारात्मकता’
विधायक निखिल मदान की पत्नी निखिता मदान ने कहा कि भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सकारात्मकता और आशावादिता की भावना आती है। हमें अपने जीवन में उनकी शिक्षाओं को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। निखिता मदान बृहस्पतिवार को श्री सिद्धि विनायक सोसायटी आर्य नगर काठ मंडी द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव में गणपति के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने विघ्नहर्ता गणेश गणपति भगवान के चरणों में नमन कर सभी के लिए मंगलकामनाएं कीं। उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता गणेश सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें यही उनकी कामना है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी से आग्रह करती हूं कि हम भगवान गणेश की कृपा से अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए काम करें। आइए हम सभी मिलकर भगवान गणेश की पूजा करें और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करें। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।