ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में पूजा अर्चना

रोहतक, 18 मार्च (हप्र) एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी द्वारा फाल्गुण माह की अष्टान्हिका महापर्व के शुभ अवसर पर सेक्टर-1 में स्थित श्री 1008 भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में 8 दिवसीय संगीतमय श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान के...
रोहतक में अष्टान्हिका महापर्व में हिस्सा लेते जैन समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 18 मार्च (हप्र)

एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी द्वारा फाल्गुण माह की अष्टान्हिका महापर्व के शुभ अवसर पर सेक्टर-1 में स्थित श्री 1008 भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में 8 दिवसीय संगीतमय श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने साधु संतों की छत्र छाया में पूजा अर्चना व विधान किया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया आज सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी

Advertisement

हुई थी।

पट्टाचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य एवं यूपीएस लक्ष्मी के डायरेक्टर विजय जैन, एलपीएस बोसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी नीतिन भैया व पंडित देवेन्द्र जैन शास्त्री ने विधि विधान से अलसुबह समाजसेवी सुधीर जैन, सिद्धार्थ जैन व समाज सेवी शलेन्द्र जैन व सभी श्रद्धालुओं ने श्रीजी का जलाभिषेक व महाशांति धारा सम्पन्न की। तत्पश्चात भगवान समूचय पूजन, पंचमेरू पूजन, ‌भगवान पार्श्वनाथ पूजन, भगवान महावीर स्वामी पूजन के साथ सिद्धचक्र विधान के 16 श्लोकों के साथ अष्टद्रव से बना महाअघ्र्य भगवान जी के चरणों में समर्पित किया। सभी श्रद्धालुओं ने महावीर भगवान जी एवं सिद्धचक्र विधानकी संगीतमय महाआरती की। सिद्धचक्र का पर्व रोहतक के सभी दिगम्बर जैन मन्दिरों में चल रहा है। इस अवसर पर राज शर्मा, रीटा जैन, संध्या जैन, दीपा जैन, उमा शर्मा, गौतम जैन, सिद्धार्थ जैन, बलजीत राय जैन, शैलेन्द्र जैन, अनिल जैन लोहिया, राजीव जैन, प्रदीप जैन, विकास जैन, मनीष जैन, योगेश जैन, अंकुश जैन, विजय जैन बैंक वाला, सौरव जैन आदि सभी ने विहार में अपना सहयोग।

Advertisement