मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट भारतीय पैरालंपिक तीरंदाजी टीम चेक रिपब्लिक रवाना

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र सोनीपत में 8 से 22 अगस्त तक पैरालंपिक तीरंदाजी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के बाद भारतीय टीम वल्र्ड रैंकिंग टूर्नामेंट के चेक रिपब्लिक के लिए रवाना हो गई। भारतीय पैरालंपिक तीरंदाजी टीम में...
सोनीपत के बहालगढ़ में शुक्रवार को उत्कृष्टता केंद्र से टीम को चेक रिपब्लिक रवाना करते पद्मश्री हरविंदर, पैरालंपिक मेडलिस्ट शीतल व अन्य। -हप्र
Advertisement

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र सोनीपत में 8 से 22 अगस्त तक पैरालंपिक तीरंदाजी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के बाद भारतीय टीम वल्र्ड रैंकिंग टूर्नामेंट के चेक रिपब्लिक के लिए रवाना हो गई।

भारतीय पैरालंपिक तीरंदाजी टीम में रिकर्व पुरुष में 3, रिकर्व महिला में 2, कंपाउंड पुरुष में 3, कंपाउंड महिला में 3 तथा व्हीलचेयर पुरुष वर्ग में 3 सदस्य शामिल हैं। टीम के साथ 14 अधिकारियों और सहयोगी स्टॉफ भी गया है। टीम के सभी खिलाडिय़ों को चीफ कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी सत्यदेव, पद्मश्री हरविंदर, पैरालंपिक मेडलिस्ट शीतल और अशिम कुंडू ने खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, सोनीपत के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा हमारी टीम ने इस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे।

Advertisement