फार्मेसी कॉलेज में मना विश्व फार्मासिस्ट दिवस
पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कामी रोड में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ केक काटकर उन्हें विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी। डॉ....
सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पुरस्कृत किए गए विद्यार्थी चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन के साथ। -हप्र
Advertisement
पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कामी रोड में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ केक काटकर उन्हें विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी। डॉ. नैन ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का मकसद ग्लोबल हेल्थ सिस्टम में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका को उजागर करना करना है। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र रुद्रांश ने पहला स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में अंकित व शिवम, रंगोली में कार्तिक, अमित, साहिल व आर्यन तथा क्विज में कार्तिक, कुश, रोहित व आदित्य की टीम विजेता बनी। समारोह में चेयरमैन डॉ. नैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
Advertisement
Advertisement
×