Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई विश्वस्तरीय खेल अकादमी

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सांसद नवीन जिंदल ने किया शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को स्मृति चिन्ह भेंट करते सांसद एवं चांसलर नवीन जिंदल।-हप्र
Advertisement
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्र अब शिक्षा के साथ ही खेलों में नाम कमाएंगे। यूनिवर्सिटी में विश्वस्तरीय खेल अकादमी का शुरुआत हुई है जिससे छात्रों को वल्र्ड-क्लास स्पोट्र्स सुविधाएं मिलेंगी। शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सांसद नवीन जिंदल ने विश्वस्तरीय खेल अकादमी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश के अर्जुन और भीम अवार्डियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सासंद एवं यूनिवर्सिटी के चांसलर नवीन जिंदल ने यूनिवर्सिटी में परफारमेंस टेस्टिंग लैब बनाएं जाने की घोषणा भी की।

यूनिवर्सिटी की खेल अकादमी में 50-मीटर, 8-लेन का एक स्विमिंग पूल होगा जो साल भर अभ्यास के लिए उपयुक्त है। इसके साथ ही संकल्प एरिना बनाया गया है जिसमें एक ही जगह पर बास्केटबाल, वॉलीबाल, और बैडमिंटन जैसे खेल खेले जा सकते हैं। इसमें 1440 दर्शक के बैठने की क्षमता है। इसके साथ ही 333 मीटर लंबा 5 लेन ट्रैक बनाया गया है जिस पर एथलीट दौड़ लगा सकते है।

Advertisement

वहीं, 10-मीटर की यह रेंज इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य प्रणाली से लैस 10 मीटर की शूटिंग रेंज बनाई गई है। खेल अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 6 स्क्वैश कोर्ट भी बनाए गए है जो मेपल वुड फर्श और एलईडी लाइटिंग की सुविधा से लैस है। अकादमी में दो हजार वर्ग मीटर में फैली जिम बनाई गई है। जिसमें 300 खिलाड़ी एक साथ व्ययाम कर सकते है। इसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ, और फ्री वेट जैसे अलग-अलग जोन बनाए गए है। इसमें एक फिजियोथेरेपी सेंटर भी बनाया गया है।

मनोहर लाल बोले, खेलों को नया आयाम देगी यूनिवर्सिटी

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी इसको नया आयाम देगी। यूनिवर्सिटी में स्थापित यह अकादमी इस विरासत को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा दुनिया भर में खेलों में नंबर एक पर है और जिंदल यूनिवर्सिटी में होने वाला काम भी विश्वस्तरीय होगा। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, विधायक निखिल मदान, विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक पवन खरखौदा आदि भी मौजूद रहे

Advertisement
×