फॉर्च्यूनर गाड़ी की चोरी होने की झूठी सूचना देने पर वर्कशॉप मालिक काबू
थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक को चोरी की झूठी सूचना देकर आपराधिक वारदात में गाड़ी कस इस्तेमाल करने के मामले में वर्कशॉप मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला बुलंदशहर के...
Advertisement
थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक को चोरी की झूठी सूचना देकर आपराधिक वारदात में गाड़ी कस इस्तेमाल करने के मामले में वर्कशॉप मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव गेसुपुर निवासी जिसान के रूप में हुई है।जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव करावरा मानकपुर निवासी रणजीत ने 20 अगस्त को बालाजी मार्केट में मलिक डेंटर वर्कशॉप के मालिक जिसान के पास अपनी फॉर्च्यूनर ठीक कराने के लिए छोड़ी थी। 2 सितंबर की शाम को जिसान ने उसे फोन पर बताया कि उसकी गाड़ी को दो युवकों ने चुरा लया है।
गाड़ी चोरी की सूचना पर वह बालाजी मार्केट पहुंचा और 21 अगस्त को गाड़ी का पता लगाने का प्रयास शुरू किया। उन्हें पता चला कि उसकी गाड़ी को मांढैया निवासी रोहित व उसका दोस्त लेकर गए थे। जिसान भी उनके साथ गाड़ी में था। दोनों युवक जिसान को गुप्ता मेटल के पास उतारकर चले गए थे।
Advertisement
दोनों युवकों ने फिदेड़ी गांव में जाकर झगड़ा कर दिया, जिस कारण पुलिस ने उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसने कोर्ट से अपनी गाड़ी की सुपुर्ददारी करा ली। दोनों लडक़ों को जिसान पहले से जानता था। पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव गेसुपुर निवासी जिसान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Advertisement