Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Modern library in Jind : बंद पड़े कामकाजी महिला आवास में अत्याधुनिक लाइब्रेरी खोलने पर विचार

Working women's residence in sight which the administration is considering setting up a library.
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद के सफीदों रोड का कामकाजी महिला आवास, जिसमें लाइब्रेरी स्थापित करने पर प्रशासन विचार कर रहा है। -हप्र
Advertisement

जींद, 20 फरवरी (हप्र) : नगर परिषद प्रशासन शहर में एक बड़े पुस्तकालय (Modern library in Jind) की योजना पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके लिए इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने शहर के सफीदों रोड पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी के बंद पड़े कामकाजी महिला आवास की बिल्डिंग समेत कुछ साइट का निरीक्षण किया है।

Modern library in Jind : शहर में है केवल एक लाइब्रेरी

2 लाख से ज्यादा की आबादी वाले जींद शहर में फिलहाल केवल एक जिला पुस्तकालय गांधी नगर कॉलोनी में है। जींद में कोई सरकारी और आधुनिक सुविधाओं से लैस बड़ी लाइब्रेरी नहीं होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी दिक्कत होती है। इसे देखते हुए नगर परिषद प्रशासन शहर में एक बड़ी और आधुनिक लाइब्रेरी स्थापित करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

Advertisement

दो साइट का किया निरीक्षण

जींद नगर परिषद प्रशासन जिस स्तर की लाइब्रेरी स्थापित करना चाहता है, उसके लिए उसे लगभग एक एकड़ जमीन की जरूरत है। नगर परिषद प्रशासन ने इस सिलसिले में शहर के सफीदों रोड पर हिंदू कन्या कॉलेज के साथ लगते जिला रेड क्रॉस सोसायटी के कामकाजी महिला आवास का निरीक्षण किया है। रेड क्रॉस सोसायटी का कामकाजी महिला आवास काफी समय से बंद पड़ा है।

Modern library in Jind : कामकाजी महिला आवास

अब नगर परिषद प्रशासन बंद पड़े कामकाजी महिला आवास को आधुनिक और विशाल लाइब्रेरी में बदलना चाहता है। इसके लिए जींद के डीएमसी गुलजार मलिक ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ कामकाजी महिला आवास का खुद निरीक्षण किया है।

जिला शॉपिंग सेंटर भी नजर में

कामकाजी महिला आवास को डीसी ही रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन होने के नाते बिना किसी दिक्कत के नगर परिषद को हैंड ओवर कर सकते हैं। इसके अलावा कोर्ट के सामने हुड्डा के जिला शॉपिंग सेंटर में सिनेमा हॉल के लिए रिजर्व साइट का भी डीएमसी ने लाइब्रेरी स्थापित करने के सिलसिले में निरीक्षण किया है। हुड्डा के जिला शॉपिंग सेंटर में सिनेमा हाल के लिए रिजर्व साइट को नगर परिषद को लाइब्रेरी के लिए देने में कई तरह की तकनीकी दिक्कतें आएंगी।

डीएमसी गुलजार मलिक के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जींद में एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी की सख्त जरूरत है। नगर परिषद प्रशासन लाइब्रेरी के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश में है।

Haryana Accident News : जींद में चलती गाड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू लेकिन जलकर हुई राख

Advertisement
×