भाजपा सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचायें कार्यकर्ता
विधायक सुनील सांगवान ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधे रूप से फायदा मिल सके। इस दौरान वक्ताओं ने देश में 11 साल सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों के बारे जानकारी दी। विधायक सुनील सांगवान ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। बैठक में मुख्य विषय जिला रिपोर्ट, भाजपा का इतिहास, संगठनात्मक विस्तार, प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाएं, सेवा पखवाड़ा, राजनीतिक प्रस्ताव आदि शामिल रहे। मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, प्रदेश सचिव रेणु डाबला, जिला प्रभारी महेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दांगी ने अपने विचार रखें। इस मौके पर राष्ट्रदीप परमार, रविंद्र सिलगर, नप चेयरमैन बख्शी सैनी, जगदीश फोगाट, बलवान आर्य, अनिल बेरला मौजूद रहे।