26 को जिला स्तर पर मजदूर-किसान करेंगे प्रदर्शन
14 दिसंबर को निर्माण मजदूर कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का करेंगे घेराव
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा, भिवानी की जिला स्तरीय बैठक में प्रदेश सरकार की कथित मजदूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा की गई। सीटू कार्यालय में आयोजित इस आम सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान सदीक डाढ़म ने की, जबकि संचालन यूनियन व सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को जिला स्तर पर मजदूर और किसान प्रदर्शन करेंगे, जबकि 14 दिसंबर को निर्माण मजदूर कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा हरियाणा ने यह फैसला सरकार की अनदेखी, बढ़ते भ्रष्टाचार और निर्माण मजदूरों के हितों पर लगातार हो रही चोट के विरोध में लिया है।
उन्होंने बताया कि कई महीनों से निर्माण मजदूरों का ऑनलाइन पोर्टल बंद होने के कारण लाखों मजदूरों का पंजीकरण और नवीनीकरण अटका हुआ है। पोर्टल बंद होने से पेंशन, प्रसूति सहायता, स्कॉलरशिप, कन्यादान और मृत्यु सहायता जैसी कल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह ठप पड़ गई हैं, जिससे मजदूरों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है।
नेताओं ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण कल्याण कोष में करीब 6 हजार करोड़ रुपये जमा होने के बावजूद सरकार मजदूरों को उनका हक देने में असफल रही है। कई जिलों में फर्जी पंजीकरण के मामले तो सामने आए, परंतु वास्तविक मजदूर अपने अधिकारों से वंचित हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 दिसंबर के घेराव कार्यक्रम की तैयारी के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर गांव स्तर तक जत्था अभियान चलाया जाएगा। जनसभाओं और बैठकों के माध्यम से मजदूरों को लामबंद किया जाएगा।
नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं, जबकि मजदूर लगातार उपेक्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन के दौरान मांगों संबंधी ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। बैठक में अनिल कुमार, रणधीर बड़वा, धर्मवीर बामला, भगवानदास रिवासा, विजय मिताथल और राजेश पटौदी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
