मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑनलाइन ट्रांसफर के विरोध में वर्कर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन (एएचपीसी) वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने बुधवार को स्थानीय बीटीएम चौक स्थित बिजली कार्यालय में रोष जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने यूनियन के सर्कल सचिव अशोक गोयत,...
भिवानी में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते बिजली कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन (एएचपीसी) वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने बुधवार को स्थानीय बीटीएम चौक स्थित बिजली कार्यालय में रोष जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने यूनियन के सर्कल सचिव अशोक गोयत, राज्य सचिव लोकेश, राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी, राज्य के सीसी मैंबर चांदराम, और विजय जांगड़ा के नेतृत्व में सर्कल के अधीक्षण अभियंता (एसई) के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें पुरानी ट्रांसफर पॉलिसी को बहाल करने की मांग की गई है। इस मौके पर राज्य सचिव लोकेश, सर्कल सचिव अशोक गोयत, यूनिट प्रधान रविंद्र दिनोद ने कहा कि बिजली निगम में कर्मचारियों की पुरानी ट्रांसफर पॉलिसी काफी कारगर थी, जिसमें मानवीय पहलुओं का ध्यान रखा जाता था। उन्होंने बताया कि नई ऑनलाइन पॉलिसी में कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं, जैसे कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां या पारिवारिक जिम्मेदारियों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी पूरी तरह से अमानवीय है। कर्मचारियों को उनके गृह जिलों से सैकड़ों किलोमीटर दूर भेजा जा रहा है, जिससे उन्हें और उनके परिवारों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मांगपत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वे ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द करें तथा पुरानी व्यवस्था को वापस लागू करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो यूनियन भविष्य में बड़े आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर प्रैस प्रवक्ता अभिषेक शर्मा, सुखबीर, युनिट सचिव राजेश दुल्हेड़ी, कमल प्रधान, दादरी से सतेंद्र प्रधान, विकास हरटिया, अनिल बामला, अमित, बवानीखेड़ा सब यूनिट प्रधान, सोमबीर अटेला, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments