लाइन ठीक करते कर्मचारी को लगा करंट, मौत
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगाए गए कच्चे कर्मचारी की बिजली लाईन ठीक करते समय गांव जापतेवाला में करंट लगने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जिसका दोपहर बाद उसके गांव कुलां में गमगीन महौल में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी मुताबिक गांव कुलां निवासी जोनी (37) जोकि पिछले 14-15 सालों से टोहाना बिजलीघर में कार्यरत था। निगम कर्मचारियों ने बताया कि बीते दिन एक लाइनमैन का फोन आया कि गांव जापतेवाला में लाइन खराब है जिसको ठीक करने के लिए परमिट ले लिया गया है। लाइनमैन से फोन पर बात होते ही जोनी लाइन ठीक करने के लिए जैसे ही पोल पर चढ़ा तो करंट का जोरदार झटका लगने से वह नीचे आ गिरा। आसपास के लोग तुंरत उसे नागरिक अस्पताल टोहाना में लाए जहां पर डॉकटरों ने उसकी हालत चिंताजनक होने पर हिसार रैफर किर दिया। हिसार में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं, निगम कर्मचारियों ने मांग की कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर तुरंत सख्त कारवाई की जाए।