मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंटरनेट लगाते समय करंट लगने से कर्मी की मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

सोनीपत, 15 जून (हप्र) गांव लिवान में इंटरनेट लगाने का काम करने के दौरान करंट लगने से फास्ट नेट कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी...
Advertisement

सोनीपत, 15 जून (हप्र)

गांव लिवान में इंटरनेट लगाने का काम करने के दौरान करंट लगने से फास्ट नेट कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव सांदल कलां निवासी सुमन ने राई थाना की ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी को बताया कि उनके पति पवन फास्ट नेट कंपनी में काम करते थे। कंपनी इंटरनेट लगाती है। उन्हें शनिवार को सूचना मिली कि उनके पति को करंट गया है। उन्हें बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनके पति ने दम तोड़ दिया। उनके पति ठेकेदार दिनेश के पास काम करते थे। उन्हें पता लगा कि उनके पति पवन के साथ गांव ठरू निवासी नवीन गांव लिवान में इंटरनेट लगाने का काम कर रहे थे। उनके पति के साथ काम कर रहे नवीन ने इंटरनेट लगाने के लिए खंभे पर चढऩे की कोशिश की तो उन्हें करंट लग गया था। नवीन ने दिनेश को खंभे में करंट होने की जानकारी दी थी। नवीन ने साफ कहा था कि पहले बिजली बंद कराओ, फिर काम करेंगे। उसके बाद भी ठेकेदार दिनेश ने बार-बार दबाव बनाने से उनके पति काम करने के लिए खंभे पर चढ़ गए।

Advertisement

आरोप है कि ठेकेदार दिनेश ने पवन को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही खंभे पर बिजली के तारों के साथ काम करने के लिए भेजा गया। जब पवन खंभे पर चढ़े तो बिजली के तार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी करंट लगने से मौत हो गई। नवीन ने उन्हें मामले के बारे में बताया और सुमन के जेठ सोनू व भाई राहुल ने भी घटनास्थल पर जाकर देखा। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार की लापरवाही से जान गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement