पहरावर धाम, गौड़ संस्था के तीसरे कैंपस में जल्द शुरू होंगे काम
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि पहरावर धाम व गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के तीसरे कैम्पस में प्रशासनिक खंड व अन्य भवनों के निर्माण के लिए नक्शा तैयार करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि गौड़ संस्था के पहरावर कैम्पस में शीघ्र निर्माण शुरू हों। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा सामूहिक योगदान के साथ स्थापित की जाएगी। बुधवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के तीसरे कैंपस पहरावर पहुंचकर संस्था के प्रशासक एचसीएस अधिकारी आशीष वशिष्ठ, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ़ जयपाल शर्मा व ग्रामीणों के साथ दौरा किया। अरविंद शर्मा ने कहा कि तीसरे कैम्पस का ड्राइंग प्लान तैयार हो रहा है। विशेषज्ञों व वरिष्ठ सहयोगियों के साथ चर्चा की जाएगी, ताकि पहरावर कैम्पस में प्रशासनिक खण्ड, विधि कालेज, नर्सिंग कालेज व पब्लिक स्कूल भवन निर्माण के लिए बेहतरीन नक्शा तैयार किया जा सके।
कांग्रेस अंतर्कलह की शिकार
कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह का नतीजा है, जिसके चलते जो कांग्रेस में पदाधिकारी नहीं बन रहे। कांग्रेस भाई भतीजावाद और परिवारवाद की शिकार है और भाजपा से मुकाबला नहीं कर सकती। जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार को कुम्हार/प्रजापत समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण-पत्र वितरण किया और पत्रकारों से यह बात कही। समारोह में जिले के 17 गांवों के 571 लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।