पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन
बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस दौरान जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि पिछले दो महीने से इस काॅलोनी में पानी नहीं आ रहा है। काॅलोनीवासी विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान हेतु फोन करते है तो वे रिसीव नहीं करते।
कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उन्होंने कार्यकारी अभियंता को फोन किया तो उन्होंने समस्या को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि काॅलोनी वासियों को 1200 रुपये में देकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। इस मौके पर वार्ड नंबर-5 के पार्षद मुन्ना कौशिक ने बताया कि अधिकारी टैंकर जैसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहे है।
अधिकारियों को भी लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया तो वे संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव करने पर मजबूर होंगे।