ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नहर में पानी आने के 10 दिन बाद भी शहर में पेयजल संकट : ओमप्रकाश
भिवानी में पेयजल किल्लत के खिलाफ प्रदर्शन करते भगवान परशुराम कालोनिवासी। - हप्र
Advertisement
भिवानी, 2 जून (हप्र)पेयजल किल्लत से परेशान परशुराम काॅलोनी के लोगों ने जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में सोमवार को जन- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस दौरान जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि पिछले दो महीने से इस काॅलोनी में पानी नहीं आ रहा है। काॅलोनीवासी विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान हेतु फोन करते है तो वे रिसीव नहीं करते।

Advertisement

कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उन्होंने कार्यकारी अभियंता को फोन किया तो उन्होंने समस्या को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि काॅलोनी वासियों को 1200 रुपये में देकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। इस मौके पर वार्ड नंबर-5 के पार्षद मुन्ना कौशिक ने बताया कि अधिकारी टैंकर जैसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहे है।

अधिकारियों को भी लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया तो वे संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव करने पर मजबूर होंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news