थार में लिफ्ट लेकर महिलाओं ने लूटा सोने का कड़ा
सोनीपत, 11 जून (हप्र)
कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर महिलाओं ने थार गाड़ी में लिफ्ट लेकर उसे चला रहे युवक को बेसुध कर दिया और साढ़े 5 तोले सोने का कड़ा लेकर भाग निकली। महिलाओं ने युवक को स्प्रे मारकर बेसुध कर दिया था। सोने के कड़े के साथ उसकी गाड़ी की चॉबी भी ले गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। झज्जर के गांव बादली निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि वह थार गाड़ी लेकर सोनीपत आए थे। वहां से शाम को करीब 7 बजे वह सोनीपत से वाया केएमपी एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने घर की तरफ लौट रहे थे। कुंडली टोल प्लाजा पार कर वह पिपली टोल आने से पहले लघुशंका के लिए रुक गया। वह लघुशंका कर गाड़ी में बैठने लगा तो कुछ दूर खड़ी तीन महिलाओं में से एक ने उन्हें इशारा कर रोक लिया। उन्हें लगा कि महिला या तो लिफ्ट मांग रही है या पीने को पानी मांग रही है।
उनमें से एक महिला उनकी गाड़ी के पास आई तो उन्होंने पानी की बोतल महिला की तरफ बढ़ा दी। महिला ने बोतल ली तो दूसरी महिला कंडक्टर सीट पर आकर बैठ गई। जब उन्होंने महिला से पूछा कि आपको कहीं जाना हैं क्या, तभी उक्त महिला ने उनके चेहरे पर स्प्रे छिड़क दिया। जिससे वह बेसुध हो गए। इसके बाद महिला ने उनके हाथ से साढ़े 5 तोले का सोने का कड़ा निकाल लिया। कुछ देर बाद होश आया तो उन्होंने अपनी गाड़ी को स्टॉर्ट करना चाहा, लेकिन चाबी भी नहीं मिली। महिला उनकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ले गई थीं। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को कॉल कर घर से दूसरी चाबी मंगवाई और एक्सप्रेस-वे पर महिलाओं को तलाश करने लगे। महिलाओं का सुराग नहीं लगने पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।