ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने काटा बवाल, जलघर पर जड़ा ताला

चरखी दादरी, 1 जून (हप्र) गांव रानीला में पेयजल किल्लत को लेकर रविवार को महिलाओं ने सांवड रोड स्थित जलघर पर पहुंचकर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। वहीं ग्रामीणों ने...
चरखी दादरी के गांव रानीला में रविवार को जलघर पर ताला लगाकर रोष प्रदर्शन करती महिलाएं। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 1 जून (हप्र)

गांव रानीला में पेयजल किल्लत को लेकर रविवार को महिलाओं ने सांवड रोड स्थित जलघर पर पहुंचकर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। वहीं ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। रोष जता रही महिला सावित्री, सुनीता, कविता, संतोष, रेखा, कमला आदि ने बताया कि कुछ लोगों ने पेयजल सप्लाई की मेन लाइन में नल लगा रखे है। जिससे गांव के दूसरे घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता। समस्या को लेकर वे कई बार संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों को अवगत भी करवा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान किए जाने की बजाय उल्टे उनकी पानी सप्लाई बंद करने की धमकी दी जाती है। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने जलघर पर ताला जड़ा है।

Advertisement

समस्या का समाधान नहीं होने पर महिलाओं ने जलघर पर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सोहनलाल ने समस्या का समाधान करवाने और मनमानी करने वाले कर्मचारियों के तबादले का आश्वासन दिया है। जिसके बाद उन्होंने जलघर का ताला खोल दिया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर एक स्थान पर वाल लगाकर स्थाई समाधान करवा दिया जाएगा।

Advertisement