मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिलाओं में रक्त और आयरन की कमी, उनकी स्वास्थ्य जांच और परामर्श जरूरी : राव इंद्रजीत

सेवा पखवाड़ा : केंद्रीय मंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ गांव खोल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया...
रेवाड़ी के गांव खोल में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव। -हप्र
Advertisement

सेवा पखवाड़ा : केंद्रीय मंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

गांव खोल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने किया। सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र दहिया ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भारत आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी पौष्टिकता की कमी और मिलावट के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और चिकित्सा ने इतनी प्रगति कर ली है कि डॉक्टरों द्वारा दवाओं के माध्यम से जीवन सुरक्षित रखा जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविरों की जानकारी फैलाने और जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में दूध और दही के लिए प्रसिद्ध होने के बावजूद महिलाओं में रक्त और आयरन की कमी आम समस्या है। इस शिविर के जरिए सभी महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए ताकि किसी भी कमी का समय रहते पता चल सके और विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा सके।

कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यह शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में नाक, कान, गला, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह, दंत, कैंसर, प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया जांच, टीबी जांच समेत कई स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क दी गईं।

साथ ही मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, आयुष्मान वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड जैसे पंजीकरण भी किए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने 25 सितंबर से शुरू हो रही लाडो लक्ष्मी योजना को महिलाओं के उत्थान में अहम बताया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा, जिप चेयरमैन मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष जीतू, सुभाष यादव, जीवनराम गर्ग, सरपंच नरेश व डा. अरविंद यादव मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments