मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बढ़ती ऋणग्रस्तता पर भड़की महिलाएं, डीसी ऑफिस के बाहर उग्र प्रदर्शन

जनवादी महिला समिति, हरियाणा के आह्वान पर सोमवार को महिलाओं ने बढ़ती ऋणग्रस्तता और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान बिमला घणघस ने किया, जबकि...
भिवानी में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते जनवादी महिला समिति की सदस्य। - हप्र
Advertisement
जनवादी महिला समिति, हरियाणा के आह्वान पर सोमवार को महिलाओं ने बढ़ती ऋणग्रस्तता और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान बिमला घणघस ने किया, जबकि संचालन जिला सचिव अनुराधा ने संभाला।

इस मौके पर समिति की नेताओं ने बताया कि अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा देशभर में किए गए सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि गांव और शहरों में गरीब महिलाओं पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है। प्राइवेट फाइनेंसरों द्वारा लोन की किस्तों के लिए महिलाओं को प्रताड़ित करने और अत्यधिक ब्याज वसूलने के कई मामले सामने आए हैं।

Advertisement

इसी कारण संगठन ने देशव्यापी अभियान चलाने और आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। महिलाओं ने सरकार से मांग की कि लोन के ब्याज की अधिकतम सीमा तय करने के साथ-साथ एनबीएफसी-एमएफआई और निजी साहूकारों पर भी सख्त कानून बनाए जाएं।

परिवार की आय के दोगुने से अधिक कर्ज को बट्टे खाते में डाला जाए और आत्महत्या व संपत्ति नुकसान वाले मामलों में पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि व पुनर्वास दिया जाए। इस अवसर पर अनुराधा, रेणु शर्मा, गंगा देवी, मूर्ति, मीनाक्षी, राजबाला सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments