रोडवेज कंडक्टर से महिला ने छीनी टिकट मशीन, केस दर्ज
हरियाणा रोडवेज की बस में सवार महिला की कंडक्टर के साथ टिकट को लेकर हुई कहासुनी के दौरान महिला ने कंडक्टर के हाथ से टिकट काटने की मशीन छीन ली। कंडक्टर ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंडक्टर अंकित व ड्राइवर रमेश के बयान दर्ज किए। पुलिस को दी शिकायत में दादरी रोडवेज के कंडक्टर अंकित ने बताया कि बस दिल्ली से चलकर चरखी दादरी होते हुए झोझूकलां जा रही थी। बस में छुछकवास से दो महिला यात्री चढ़ी। महिलाओं से टिकट लेने के लिए कहा तो उनमें से एक ने सीनियर सिटीजन होने का हवाला देते हुए टिकट देने की बात कही। इस पर कंडक्टर ने उक्त महिला से आईडी मांगी।
आईडी के नाम पर महिला ने उसे फौजी कैंटिन का कार्ड दिखा दिया। इस पर कंडक्टर ने इसे मान्य न होने की बात कही। इसी दौरान बस दादरी में जनता कॉलेज के पहुंच गई। महिला ने मौका देखकर कंडक्टर के हाथ से टिकट काटने की मशीन छीन ली। सूचना मिलने मौके पर पहुंची जांच अधिकारी राजकला मौके पर पहुंची और कंडक्टर अंकित व ड्राइवर रमेश के बयान दर्ज किए। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।