कार-ऑटो की टक्कर में महिला की मौत, 3 घायल
दिल्ली-रोहतक रोड पर हरदयाल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क के साथ बने नाले पर चढ़ गया, जबकि कार ट्रांसफार्मर के पोल में जा टकराई।...
Advertisement
दिल्ली-रोहतक रोड पर हरदयाल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क के साथ बने नाले पर चढ़ गया, जबकि कार ट्रांसफार्मर के पोल में जा टकराई। दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गये। राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने माैके की जांच पड़ताल की और साथ ही मौके से फुटेज भी खंगाल रही है। शनिवार दोपहर एक ऑटो सेक्टर-9 की तरफ से शहर की तरफ आ रहा था। जब ऑटो हरदयाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ऑटो से टकरा गई। दुर्घटना में ऑटो सवार कुछ लोगों को चोटें आईं। उन्हें राहगीर तुरंत नजदीकी अस्पताल में लेकर गए। जहां जांच के दौरान एक बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement