रोहतक में महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव
रोहतक, 1 मार्च (निस)
कांग्रेस की एक महिला नेता हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। बदमाश शव को सूटकेस में डालकर उसे सांपला स्थित बस स्टैंड के समीप सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही है। वह लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में सक्रिय रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
शनिवार दोपहर को राहगीरों ने सांपला बाईपास पर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक सूटकेट पड़ा देखा। राहगीरों द्वारा सूचना पाकर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को खोलकर देखा तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। सूटकेस में एक युवती का शव था, जिसके मुंह से खून निकल रहा था। जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि युवती एनएसयूआई की नेता रही है और जोकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विशेष रूप से शामिल रही थी। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा का कहना है युवती कांग्रेस कार्यकर्ता रही है और लोकसभा और विधानसभा में सक्रिय रही थी। उन्होंने मांग की कि हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का पता चल पाएगा। जांच के लिए तीन टीमें गठित की गयी हैं।